खैरथल-तिजारा, 20 फरवरी केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी के अथक प्रयासों से गुरुवार को श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी की ओर से जिला कलेक्टर किशोर कुमार खैरथल को 11.68 लाख रुपए की लागत से दो अत्याधुनिक 9 पार्ट सीबीसी मशीनें सौंपी गईं। ये मशीनें तिजारा एवं टपूकड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को समर्पित की गई हैं।

मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी अरविंद गेट ने बताया कि मशीनों की उपलब्धता से सरकारी अस्पतालों में आने वाले रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को खून की जांच, हीमोग्लोबिन जांच, और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षणों

की सुविधा निशुल्क प्राप्त होगी। आधुनिक तकनीक से युक्त ये मशीनें अस्पतालों में जांच प्रक्रिया को और सटीक व सुविधाजनक बनाएंगी, जिससे रोगियों को अनावश्यक खर्च से राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बाहरी लैब में महंगी जांच कराने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और प्रभावशीलता में बढ़ोतरी होगी।

इस अवसर पर श्रीराम पिस्टन और रिंग्स लिमिटेड के सुमंत्रा मुखर्जी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर), दिलवर सिंह यादव (सीनियर मैनेजर), अनिल कुमार यादव (सीनियर एग्जीक्यूटिव), करण सिंह यादव (एग्जीक्यूटिव), डॉ. मनोज कुमार यादव (बीसीएमओ तिजारा), डॉक्टर महेंद्र कुमार गुर्जर और राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा