कोटकासिम के जोड़िया कस्बे में स्थित सरस्वती पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में, वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक महंत , एवं अध्यक्षता प्रिंसिपल भागमल , चंद्रजीत एमपीएस, विशिष्ट अतिथि

वीर सिंह सरपंच ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न देश भक्ति, ऐतिहासिक एवं सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा जल संरक्षण पर एक लघु नाटिका विद्यालय के बच्चों

द्वारा प्रदर्शित की गई, साथ ही नशा मुक्ति पर भी बच्चों द्वारा सुंदर एकांकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी की जयंती पर भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। वहीं पिछले सत्र में 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 27 विद्यार्थियों को शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया, विद्यालय के डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य चंद्रशेखर यादव ने इस अवसर

पर विद्यालय की समस्त गतिविधियों को बताया तथा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सूबेदार बालू राम, पूर्व सरपंच रामेश्वर प्रसाद, आशीष जी, कविता यादव, बाबूलाल प्रधानाचार्य सहित विद्यालय प्रशासन , समस्त स्टाफ एवं सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा