Oplus_131072

भिवाड़ी। आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (भारत सरकार का एक उपक्रम) एवं भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के द्वारा एमएसएमई सेक्टर के लिए शुरू की गई टीम व्यापार सक्षमता एवं मार्केटिंग योजना की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम मैं भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा के द्वारा दीपू गोविंद, जय सिंह, और भूपेंद्र आर्य का पुष्पगुछ भेंट कर स्वागत किया गया।इस पहल का उद्देश्य जागरूकता कार्यशालाओं के माध्यम से पाँच लाख एमएसएमई को ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफ़ॉर्म पर शामिल होने में सहायता करना है, जिसमें ONDC पर शामिल होने के लिए सहायता शामिल होगी। इससे एमएसएमई को अपनी लेनदेन लागत को काफी कम करने में मदद मिलती है।
एमएसएमई टीम पहल का उद्देश्य विक्रेता नेटवर्क प्रतिभागियों के माध्यम से सूक्ष्म और लघु उद्यमों (एमएसई) को कैटलॉग तैयार करने, खाता प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स और पैकेजिंग सामग्री और डिजाइन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। कार्यक्रम में NSIC गुरुग्राम के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री भूपेंद्र आर्य जी एवं अन्य अधिकारी गण, तथा विभिन्न SNP के अधिकारी गण, एवं भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के मानक सचिव जी.एल. स्वामी, उपाध्यक्ष गोविंद चन्दना , रणधीर सिंह, अरुण त्यागी, संयुक्त मानद सचिव संपूर्ण सिंह, उद्धेश्वर मिश्रा, देशराज तंवर , डी.सी चौधरी, जे.के. शर्मा ,सी.ए. राकेश चौधरी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा