युवा समाज को जागृत करें, तभी बदलेगी देश की तस्वीर

उझानी : संविलयन विद्यालय सिकंद्राबाद में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। स्काउट गाइड ने तंबुओं का शहर बसाकर सुंदर गेट, टावर और रंगोली सजाई। जय श्री राम और मीराबाई टोली ओवर आल चैंपियन रही।


मुख्य अतिथि थाना मुजरिया सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार चौहान और बच्चू सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि युवा समाज को जाग्रत करें। तभी देश

की तस्वीर बदलेगी और संस्कृति का उत्थान होगा।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं के शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं, शक्ति और अदम्य साहस अपनी मंजिल को पाएं।


राजकीय हाईस्कूल सिकंद्राबाद की उप प्रधानाचार्य अंजू ने कहा कि श्रेष्ठ ज्ञान से व्यक्तित्व निखरता है। पवित्रता आती है।


एआरपी सहसवान राजन यादव ने कहा कि युवा दिग्भ्रमित न हों, श्रेष्ठ ज्ञान अर्जित कर राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें।
स्काउट वर्ग में जय श्री राम टोली प्रथम, श्रीकृष्णा टोली

द्वितीय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप टोली तृतीय रही। जबकि गार्ड वर्ग में मीराबाई कंपनी प्रथम, लक्ष्मीबाई कंपनी द्वितीय, मां दुर्गा कंपनी तृतीय स्थान पर रही।
भारत माता कंपनी और मां सरस्वती कंपनी को सांत्वना पुरस्कार मिला।


जिला व्यायाम शिक्षिका ज्योति सक्सेना, आमिर फारूक और राजवीर तरंग निर्णायक रहे। शिक्षिका रुचि वर्मा, शशि वर्मा, सरोज राजपूत के नेतृत्व में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार चौहान, शिक्षक वेद प्रकाश

पाल, मनोज कुमार ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
प्रधानाध्यापक खचेरमल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर शिक्षक रामावतार, अभिषेक शर्मा, करणपाल, कपिल देव, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।
संचालन रुचि वर्मा ने किया।

रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा