Lucknow: Corona curfew removed from all districts, entire UP unlocked
UP पूरी तरह से अनलॉक हो गया है. सभी जिलों से corona curfew हटा दिया गया है. प्रदेश के तीन जिलों मेरठ, गोरखपुर और Lucknow में ACTIVE मरीजों की संख्या 600 से कम होने के बाद अब सभी जिलों में curfew से राहत दे दी गई है. हालांकि, सभी जिलों में NIGHT curfew लागू रहेगा. अब सिर्फ शाम 7 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी. सभी जिलों से CORONA curfew खत्म होने के बाद सरकार new guidelines जारी कर सकती है.
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, हर जिले में ACTIVE मरीजों की संख्या 600 से कम हो गई है. वहीं, recovery rate बढ़कर 97.10 फीसदी हो गया है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि सवा महीने से रोजाना उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आ रही और संक्रमण की दर घट रही है. राज्य में रविवार को 2.80 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 5.16 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.
देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 86,498 नए मरीज सामने आए हैं. इस दौरान 2,123 मरीजों की मौत भी हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 दिन बाद 24 घंटे में सबसे कम 86,498 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,96,473 हो गई है.
इससे पहले दो अप्रैल को 24 घंटे में 81,466 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 2,123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,51,309 हो गई. देश में 47 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं.