कुंवर गांव । एक दर्जन से अधिक पशुओं से भरी पिकअप को नवादा चौकी पुलिस ने पकड़ा है पशुओं को क्रूरता के साथ शाहजहांपुर से अलीगढ़ को ले जाया जा रहा था ।वहीं पशु प्रेमी बीकेंद्र शर्मा की सूचना नवादा चौकी पुलिस ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मैगी पॉइंट के पास पकड़ लिया ।


सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे नवादा चौकी के पास से एक पिकअप वाहन गुजरा जिससे पशुओं की आवाज आ रही थी इसकी सूचना बिकेंद्र शर्मा ने नवादा पुलिस को दी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पटेल चौक से उझानी वाईपास मैगी पॉइंट के पास गाड़ी को रोक लिया इस मौके पर पीपल फॉर एनीमल्स संस्था के

अध्यक्ष बिकेंद्र शर्मा भी पहुंच गए उन्होंने पुलिस के सामने गाड़ी को खुलवाकर देखा तो उसमें 15 महिशवंशिये पशु क्रूरता के तहत रस्सियों से बांधकर भरे हुए थे सभी के मुंह से चीखने की आवाज आ रही थी । पशुओं को गाड़ी से नीचे उतरवाया गया। वाहन चालक ने अपना नाम सोहिल व परिचालक ने शाहरुख बताया ।जो शाहजहांपुर से अलीगढ़ को ले जा रहे थे । जिनके पास वाहन से पशुओं को ले जाने का कोई परमिट नहीं था ।बिकेंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए दोनों युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता व बिना परमिट पशु परिवहन करने और मानकों का उलंघन की धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच कर रही है ।

रिपोर्टर तेजेन्द्र कुमार

Špeciálnu chobotnicu nájdem za 11 sekúnd: ľen Kde sa medzi patkami skrýva číslo 6? Nájde ho Získajte slovo "much" za 6 sekúnd: Veľmi 11 sekúnd na nájdenie nápovedy: Mačku nájdu len tí
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini