कुंवर गांव ।थाना सिविल लाइन क्षेत्र सिलहरी के जंगल में जंगली सुअरों का शिकार करने की वन विभाग टीम को लगातार सूचना मिल रही थी । जिसपर वन क्षेत्राधिकारी विकास वरुण ने अपनी टीम को लगा रखा था । जहां रविवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि सिलहरी के जंगल में कुछ लोग जंगली सुअरों

का शिकार कर रहे हैं जहां मुखबिर की सूचना पर टीम पहुंची और एक आरोपी सतीश पुत्र महेन्द्र पाल निवासी मोहल्ला चारबाग थाना बिसौली को गिरफ्तार कर लिया मौके से सुअरों को पकड़ने के उपकरण एक जंगली सुअर व आरोपी के पास से महिन्द्रा पिकअप गाडी भी बरामद की है वहीं युवक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए जुर्माना डाला है ।
टीम में वन दरोगा अशोक कुमार ,वन रक्षक वीकेंद्र ,लईक , शतीश आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्टर तेजेन्द्र कुमार





