कवि सम्मेलन, मुशायरों में जनपद का नाम रोशन
बदायूं।कवि सम्मेलन,मुशायरों के द्वारा अपनी पहचान बनाने वाले युवा कवि षट्वदन शंखधार ने साहित्यिक गतिविधियों के माध्यम से टीवी चैनल पर काव्य पाठ किया।लखनऊ के अंबेडकर पार्क गोमती नगर में साहित्य तक माइक लाल कार्यक्रम में काव्य पाठ कर जनपद का नाम रोशन किया। युवा कवि षट्वदन शंखधार पूर्व में दूरदर्शन,आकाशवाणी जैसे बड़े- बड़े

मंचों पर अपना काव्य पाठ कर उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान बन चुके हैं। अपनी कविता के माध्यम से लोगों के दिलों में राज कर रहे है। इस उपलब्धि से हिंदी साहित्यकारों में खुशी का माहौल है हिन्दी समिति के अध्यक्ष काशी नाथ वर्मा कहा कि ऐसे युवाओं की बजह से हिंदी और साहित्यकारों को बढ़ावा मिल रहा है जिसका हम सम्मान करते है। इस अवसर पर डां सुरेश शर्मा,प्रदीप दुबे,प्रणव मिश्रा,पवन शंखधार, रमेश चंद्र शंखधार,रचना शंखधार, रुद्राक्ष उपाध्याय, राजेन्द्र गुप्ता, पीयूष वर्मा ने बधाई दी।
रिपोर्टर भगवान दास





