कुएं में पड़े मिले प्रतिबंधित गौवंशीय पशुओं के सिर और खाल

सीमा विवाद में घंटों उलझी रही दोनों थाने की पुलिस

बिनावर पर तैनात हल्का के एक सिपाही पर तस्करों से सांठगांठ का लगा आरोप

कुंवर गांव ।थाना बिनावर और कुंवर गांव दो थानों की सीमा बीच जंगल में बड़े पैमाने पर गौकशी का धंधा चल रहा है जो पुलिस को एक चुनौती बना हुआ है इसका खुलासा बंजरग सेना के जिलाध्यक्ष की टीम ने रविवार देर रात किया है टीम को जंगल में बंद पड़े एक किसान के कुएं में प्रतिबंधित गौवंशीय पशुओं के सिर और अवशेष मिले हैं बिनावर पुलिस जांच में जुटी हुई है । पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लिया है रविवार देर शाम
बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष मोहित चौहान को सूचना

मिली कि खासपुर और रहमा और मुरा गौंटिया के जंगल में एक कुएं में प्रतिबंधित गौवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े हुए हैं जिसपर वह रविवार देर रात अपनी टीम के साथ बताए हुए स्थान पर पहुंच गए ।जहां बिनावर थाना क्षेत्र की मुरा गौंटिया के वैसर असलम के कुएं में टार्च से देखा तो उसमें गौवंशीय पशुओं के कटे हुए सिर और अवशेष पड़े हुए थे । बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष मोहित चौहान ने इसकी सूचना बिनावर पुलिस को दी जहां मौके पहुंचे एसआई सहंसावीर ने जांच पड़ताल की। कुंवर गांव थानाध्यक्ष भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । बंजरग सेना की टीम के साथी अंशुल ने कुएं में घुसकर कटे हुए सिर अवशेषों को बाहर निकाला तो गौकशी का मामला सत्य निकला ।मुरा गौंटिया बिनावर थाना क्षेत्र का गांव है जबकि खासपुर कुंवर गांव थाना क्षेत्र का गांव है इस बीच दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई । दोनों थानों की पुलिस एक दूसरे के क्षेत्र में कुआं होने की बात पर अपने थाना क्षेत्र में गौकशी की घटना होने के मामले से पल्ला झाड़ने लगी।। खासपुर और मुरा गौंटिया के ग्रामीणों को मौके पर बुलाया गया ।जिसके बाद स्पष्ट हुआ कि कुआं बिनावर थाना क्षेत्र की सीमा में है बजरंग सेना की टीम ने बिनावर थाने पर तैनात एक सिपाही पर गौतस्करों से सांठगांठ का आरोप लगाया है कि सिपाही थाने पर लंबे समय से जमा हुआ है उसका हल्का क्षेत्र भी मुरा गौंटिया की तरफ है । सिपाही का ट्रांसफर दूसरे थाने को होने के बाद भी वह बिनावर थाने में जमा हुआ है।
कुएं में सिर और अवशेष मिलने के बाद दोनों थानों की पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।
बिनावर के गांव रहमा गौंटिया ,मिलक गौंटिया ,मुरा गौंटिया , सिविल लाइन की नादे गौंटिया पहले से गौकशी के लिए बदनाम है जहां पहले भी गौकशी की घटनाएं हो चुकी है । पुलिस आसपास के गौतस्करों को पकड़कर कार्यवाही कर जेल भेज चुकी है ।जिसके बाद भी कुएं में गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलना पुलिस को एक चुनौती बने हुए हैं ।
पीपल फॉर एनीमल्स संस्था के अध्यक्ष बिकेंद्र शर्मा ने पुलिस को ट्वीट कर गौतस्करों पर कार्यवाही की मांग की है ।

इस संबंध में कुंवर गांव थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना कि सूचना पर मौके पर पहुंचे थे कुएं में गौवंशीय पशुओं के सिर और अवशेष मिले हैं बिनावर थानाध्यक्ष कुआं हमारे थाना क्षेत्र में बता रहे थे जिसके बाद गांव के बुजुर्ग ग्रामीणों को बुलाया गया तब स्पष्ट हुआ कि कुआं बिनावर थाना क्षेत्र की सीमा में है जो कार्यवाही होगी वह बिनावर थाने पर होगी ।

आरोप भले ही बिनावर थाने पर तैनात एक सिपाही पर लगे हो लेकिन सिपाही ने घटना वाली रात छुट्टी पर होने का दावा किया है कि वह एक दिन पहले ही छुट्टी चला गया था कुएं में सिर व अवशेष मिलने वाली रात वह ड्यूटी पर नहीं था ।वह सोमवार दोपहर थाने पर लौटा है । अधिकारियों की जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी कि सिपाही थाने पर था या नहीं

सूत्रों के अनुसार बिनावर पुलिस कुआं मालिक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिनको छुड़ाने के लिए थाने पर लोगों जमावड़ा लगा हुआ है ।लोग राजनीतिक ताकत भी झोंक रहे।

इस संबंध में कई बार थाना बिनावर प्रभारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन ही नहीं लगा ।

रिपोर्टर तेजेन्द्र कुमार