भिवाड़ी । रोटरी क्लब भिवाड़ी द्वारा रोटरी ब्लड कलेक्शन बस से विभिन्न स्थानों पर महावर वैश्य नवयुवक मंडल के सहयोग से निशुल्क रक्तदान शिविर लगाया गया सबसे पहले भिवाड़ी मैराथन के वेन्यू पॉवर ग्रिड , उसके बाद हल्दीराम रेस्टोरेंट ( वि स्क्योर मॉल) के

पास,उसके बाद गेट टुगेदर रेस्टोरेंट अलवर बाय पास पर लगाया गया , अध्यक्ष नीरज झालानी ने बताया कलेक्शन बस द्वारा 101 युनिट रक्त एकत्रित किया गया ,उन्होंने आगामी 29/30 मार्च में होने वाले कृत्रिम हाथ / पैर प्रत्यारोपण की भी जानकारी दी ,कैम्प में सभी रक्त दाताओ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया इस

अवसर पर रोटरी अध्यक्ष नीरज झालानी,रोटेरियन हरीश पालीवाल, आरसी जैन, सुरेश गोदारा, जगदीश महरिया,अनन्या जैन,विकास गोयल, योगेश जैन,विमल पंडित,राजकुमार गोयल ,विकास गौड़ तथा महावर वैश्य नवयुवक मंडल भिवाड़ी
अध्यक्ष आशीष महावर, सचिव पुनीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, महावर चैरिटेबल ट्रस्ट भिवाड़ी के अध्यक्ष

खेम गुप्ता, कोषाध्यक्ष भगवानदास गुप्ता, महावर वैश्य समग्र विकास समिति भिवाड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, अशोक गुप्ता, राकेश गुप्ता, विपुल गुप्ता, आशीष गुप्ता, अनसुल गुप्ता ,राजेन्द्र गुप्ता. अंत में सभी ने रोटरी गुरुग्राम की डॉक्टर्स की टीम का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा