सहकारिता से समाज का प्रत्येक वर्ग होगा लाभान्वित – जेके सक्सेना

बदायूं :- उत्तर प्रदेश जिला सरकारी बैंक अध्यक्ष संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव जेके सक्सेना के बनने के उपरांत प्रथम बार जिला सहकारी बैंक बदायूं मुख्यालय आगमन पर बैंक में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अधिकारी व कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।

नवनियुक्त प्रदेश महासचिव श्री जितेंद्र कुमार सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद चुनाव हुआ है और जिसमें प्रथम बार बदायूं को प्रदेश सहकारिता में स्थान मिला है यह अब आपके आशीर्वाद एवं सहयोग से संभव हुआ है। उन्होंने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि सहकारिता से आम आदमी की जिन्दगी बदलेंगे। सहकारिता समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इससे प्रत्येक वर्ग लाभान्वित होगा।

जेके सक्सेना ने सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर डीसीडीएफ चेयरमैन रवेंद्र पाल सिंह, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग मनोज मसीह, आशीष सक्सेना, शेखर सक्सेना, राजकपूर शाक्य हेमेंद्र पटेल, अमन मयंक शर्मा, डीवी सिंह, बैंक महाप्रबंधक, हरीबाबू भारती, सूर्य प्रकाश देवल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर भगवान दास