संभल। UP के Sambhal में हयात नगर थाना क्षेत्र में महिला शक्ति संगठन जरूरतमंदों के सहयोग के लिए जाना जाता है,महिला शक्ति संगठन की महिलाएं अध्यक्ष दीपा बाष्णेय के साथ हमेशा ही जरूरतमंदों के सहयोग

के लिए तैयार रहती हैं,इसी क्रम में आज उन्होंने 54 वी जरूरतमंद बिटिया की शादी में सहयोग का कार्य किया है ,उस बिटिया को हयात नगर थाना क्षेत्र में शिव मन्दिर

पर जरूरत का सारा सामान तथा लिफाफा भी भेंट किया है,समिति की सारी महिलाओं ने उस बिटिया को आशीर्वाद दिया है, इस दौरान अध्यक्ष दीपा बाष्णेय के

साथ खुशबू अंजना कुसुम लता, बृजबाला कविता साधना प्रीति प्रतीक पुष्पा देवी मधु गुप्ता रिचा 1 रिचा 2 संतोष नीलिमा निशि छाया माधुरी नेहा लक्ष्मी बर्षा विनीता शशि ममता दीप्ति मंजू नीलम सोनिया कामिनी आदि बहने उपस्थित रही है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट