खेलों से युवाओं में अनुशासन और नेतृत्व कौशल का विकास होता है माहे आलम

बदायूं। 12फरवरी नेहरू युवा केंद्र, बदायूं ने ‘माय भारत’ के तत्वावधान में ब्लॉक क्लस्टर स्तरीय खेल कार्यक्रम का आयोजन जे एस पी जी कॉलेज के स्पोर्ट्स फील्ड में किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाना था इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का

आयोजन किया गया जिनमें कबड्डी वॉलीबॉल एथलेटिक्स, कुश्ती बैडमिंटन और साइक्लिंग शामिल थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आशीष सक्सेना थे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक भाषण से युवाओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उप निदेशक माहे

आलम, डा संजीव कुमार सक्सेना,डॉ मनवीर सिंह, प्रबंधक जे एस कॉलेज नरेंद्र सिंह यादव माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जबकि वॉलीबॉल में लड़कों की टीमों ने नेतृत्व कौशल भी विकसित करते हैं इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य राहुल कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी छबिराम सिंह शिक्षक उत्पल मिश्रा आदित्य भारद्वाज योगेंद्र कुमार अनिल कुमार

द्विवेदी हिमांशु पाल सुधीर यादव पूर्णिमा गौड़ साक्षी गुप्ता बेबी तरन्नुम फिरदौस बी रितु दीक्षित खेल प्रशिक्षक विकास यादव तथा विकेश यादव रविंद्र पाल सिंह प्रभारी नेहरू युवा केंद्र बदायूं कॉलेज मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भास्कर आदि स्टाफ उपस्थित रहा

रिपोर्टर रामू सिंह