उसहैत। माघ पूर्णिमा संत रविदास जयंती पर क्षेत्र के विभिन्न गंगा तटों पर पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र मां भागीरथी के जल में डुबकी लगाई तथा हबन पूजन के साथ पूजा अर्चना की।इस अवसर पर अटेना घाट पर विशाल मेला भी लगा जिसके लिए प्रात:काल से ही पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैदी से लग गया था।


क्षेत्र के अटेना घाट, भुंडी घाट, सरेली घाट,कटरासआदतगंज घाट एवं खजुरा घाट आदि भागीरथी के पवित्र तटों पर पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा गंगा जल में स्नान कर पूजा अर्चना की गई।तथा मां गंगा जी की कथाओं का भी आयोजन किया गया।


श्रद्धालुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा उसहैत के थाना प्रभारी विक्रमसिंह प्रात:काल से ही पुलिस बल के साथ तैनात रहे।पुलिस ने कई स्थान पर रूट डाइवर्ट कर व्यवस्था संभालने के लिए उपनिरीक्षक एवं महिला पुलिस कांस्टेबल को लगाया गया था।

रिपोर्टर रामू सिंह