Oplus_131072

कादरचौक आज माघ पूर्णिमा के अबसर पर विशेष मुहूर्त का संयोग है इसको लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है, आज सुबह से ही बडी संख्या में श्रद्धालुओं का गंगा घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया और सड़कों पर कई जगह सड़कों पर जाम की स्थिति बनी, बदायूं में जोरी नगला घाट पर अपार संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई वहीं कादरगंज घाट पर भी श्रृद्धालु बडी संख्या में पहुंचे,

प्रशासन ने श्रृ‌द्धालुओं की सुगमता के लिए कई जगह पर रूट डायवर्ट किया है, गंगा घाट पर भी पीएसी, पुलिस तैनात की गई है,
आज माघ पूर्णिमा पर हमेशा बडी संख्या में लोग गंगा स्नान करते हैं लेकिन इस बर्ष आज का विशेष संयोग बना है जिस मुहुर्त में गंगा में स्नान करने का विशेष पुन्य फलदायी होगा, भारी तादाद में लोग गंगा में स्नान,दान पुण्य,ब भंडारा करते नजर आए, बदायूं में लगभग दो लाख से ज्यादा श्रृद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है इस अवसर पर थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान अपने फोर्स के साथ रहे ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह