Rampur: Destruction caused by canal cut
राजा का रामपुर में नहर कटने से तबाही मच गई साथ ही गाँव और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई और नहर कटने से सैकड़ो बीघा खेतो में पानी पहुचने से हुआ जलमग्न,नहर कटने से दो गाँव के सैकड़ों किसान चपेट में आ गये नगला गुलाल गाँव सहित नरायन नगर गाँव में भी पानी भर गया दोनों गाँव पानी से लबालब हो गए
राजा का रामपुर से अलीगंज मार्ग की सड़क गई पानी मे और पानी से हुआ मार्ग अवरुद्ध,पानी के बीच होकर गुजरने के लिए मजबूर है स्थानीय राहगीर,
नहर कटने के बाद प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है नहर सुबह के समय कटने की बात सामने आ रही है जबकि 18 घँटे बीत जाने के बाद भी सिचाई बिभाग ने कट चुकी नहर को दुरस्त नहीं कराया है आधी रात के बाद कटी हुई नहर की अभी तक कोई पहुचा सुध लेनेलेने नहीं पंहुचा पूरा मामला
तहसील अलीगंज के राजा का रामपुर क्षेत्र का है
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।