बदायूं।वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी मंजू को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी। एंबुलेंस से सीएचसी ले जाते समय उसने एक बेटे को जन्म दिया। आशा बहू और एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज में मां और बच्चे को भर्ती कराया, डाक्टरों ने बताया कि दोनों स्वस्थ हैं।

मीरपुर गांव निवासी दिनेश की पत्नी मंजू को सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो स्वजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस महिला को लेने गांव पहुंची। एंबुलेंस कर्मी, गांव की आशा कार्यकर्ता के साथ महिला को अस्पताल ले जा रहे थे।

रास्ते में मंगला माता मंदिर, सुरसेना रोड पर मंजू की प्रसव पीड़ा तेज हो गई और उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देखते हुए एंबुलेंस चालक धर्मेंद्र ने मेडिकल

टेक्नीशियन विकेश के निर्देश पर वाहन रोक दिया। आशा कार्यकर्ता और मेडिकल टेक्नीशियन ने मिलकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया, जहां उसने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।

इसके बाद एंबुलेंस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां चिकित्सकों ने आवश्यक देखभाल की। 108 एंबुलेंस सेवा के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस कर्मियों को रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ा। आशा कार्यकर्ता, मेडिकल टेक्नीशियन और चालक की तत्परता से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य और सुरक्षित हैं।

रिपोर्टर भगवान दास

You missed