बदायूँ: सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की इकाई ने मालवीय आवास गृह में मासिक पंचायत का आयोजन किया जिलाधिकारी को संबोधित 7 सुत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों और आमजन की समस्याओं का उल्लेख किया गया है। जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा कि पूर्व में भी इन समस्याओं से अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक इन में से

किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। और ज्ञापन में सात मुख्य मांगें रखी गई हैं जिस में गौशाला का निर्माण कार्य, वही विकासखंड उसावां के ग्राम टिकरा में गौशाला का निर्माण कराया जाए। यह गौशाला किसानों के लिए एक बड़ा सहारा होगी और उन्हें अपने पशुओं की देखभाल करने में मदद मिलेगी।
वही निजी अस्पताल पर नियंत्रण के लिए जनपद के सभी निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाई जाए, जैसे कि पर्चा बनाने की फीस और दवाईओं व बैंड चार्ज आदि। इन सब पर नियंत्रण होने से निजी अस्पतालों की मरीजों के साथ हो रहे अन्याय को रोकेने में और उन्हें उचित और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी जिससे उन्हे मंहगी स्वास्थ्य सेवा के लिए मजबूर होना नहीं पड़ेगा। जहां आम आदमी को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। वही बिजली कनेक्शन के साथ साथ अन्य शहरी व ग्रामीणों के घरेलू बिजली के बकायेदारों के लिए भी बीस हजार रुपये बकाया होने पर

किसानों के कनेक्शन नहीं काटे जाएं। जिससे इस प्रकार के किसानों को उनके बिजली कनेक्शन को बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी और किसानों को अपने घरों में बिजली की सुविधाजनक योजना का लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा। वही चकबंदी पर भी रोक लगाये जाने के लिए ग्राम पिंण्डौल के अधिकांश किसान चकबंदी कराना ही नहीं चाहते हैं, चकबंदी प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए पूर्व में ज्ञापन भी दे चुके हैं। अधिकांश किसानों का मानना हैं की चकबंदी पर रोक लगने से उनकी जमीन को सुरक्षित करने के लिए और अपनी जमीन का सदउपयोग करने में मददगार साबित होगी। जिला सचिव सुरेश चंद्र गुप्ता ने कहा वही बंदरों के आतंक और काटने के डर से जनपद भर में हुए बंदरों के हमले से कई राहगीरों और छत से गिर कर कई लोग अपनी जान गवा चुकी हैं। वही किसान अपने खेत में काम करने भी डरते है की कही जंगली सुअर उन पर हमला ना कर दे इन जानवरों से किसान और आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, किसानों की मांग हैं की इन्हें आबादी क्षेत्रों से पकड़कर जंगली क्षेत्र में छोड़ा जाए। जिससे इन जानवरों के हमलों से बचाने और उन्हों अपने

घरों और खेतों में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। हमने अपनी सभी मांगो को जिलाधिकारी महोदय बदायूँ से इन मांगों को पूरा करने की अपील की है। वही जिला मीडिय प्रभारी बीयीशु दास ने कहा है कि यदि इन सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी, बीयीशु दास,आरिफ रजा,मुकेश गुप्ता, प्रवेद्र,इरशाद खां, सतेन्द्र,पप्पू,सत्यवीर अमरसिंह, कृष्ण शाक्य,असलम, भगवान दास, सुरेश चंद्र गुप्ता, ओमकार, तारिक,मोरबली,छैटे, प्रेमवती, जान मोहम्मद, शेषपाल, आदि लोग मौजूद रहे।






