बाजार में पल्लेदारी करने जा रहे बाइक सवार की पेड़ से टकराई बाइक दो की मौत थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम ढका पुलिया के पास कस्बा म्याऊं बाजार में पल्लेदारी

करने जा रहे दो बाइक सवार पेड़ से टकरा गए जिसमें विकास पुत्र बाबूराम,मोर सिंह पुत्र रतीराम निवासी गांव रिजोला थाना उसैहत की मौके पर मौत हो गई

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना अलापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
रिपोर्टर रामू सिंह






