The dead body found hanging from the tree, the wife of the deceased accused of murder

एक बीघा जमीन बनी अमित की मौत का कारण

शाहजहांपुर :- खुटार थाना क्षेत्र के गांव नारौठा हंसराम के पास एक खेत में पेड़ से लास लटकी हुई मिली है आसपास के लोगों ने खुटार पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खुटार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसकी छोटी बहन के पति व बहन के ससुर व एक अन्य युवक पर मार पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया मृतक अमित की पत्नी राखी ने बताया है कि मृतक की पत्नी राखी तीन बहने हैं भाई कोई नहीं है मृतक की पत्नी राखी के पिता के पास करीब साडे 4 एकड़ जमीन है तीनों बहनों के हिस्से में डेढ़ डेढ़ एकड़ जमीन पढ़ती है मृतक की पत्नी राखी ने बताया कि उसकी सबसे छोटी बहन छाया का विवाह थाना खुटार के गांव नारौठा हंसराम के रहने वाले सुधाकर के साथ करीब 6 माह पूर्व हुआ था शादी में काफी दान दहेज भी दिया था लेकिन सुधाकर सुधाकर के पिता दिए हुए दहेज से खुश नहीं थे इसी बीच सुधाकर के पिता को यह बात पता चली कि राखी की मां अंगूरा देवी ने मृतक के पुत्र अमूल्य के नाम एक बीघा खेत की वसीयत कर दी है इसी बात को लेकर सुधाकर सुधाकर के पिता मुनेंद्र पाल व एक अन्य लोग कुछ दिन पूर्व राखी के घर थाना बंडा के गांव बसन्ता पुर गए ओर एक बीघा जमीन को लेकर काफी वाद विवाद हुआ उसके बाद बीते दिन सुधाकर के पिता मुनेंद्र पाल ने फोन कर अमित को अपने घर बुलाया और आज सुबह उसकी लाश गरौठा हंसराम के पास एक खेत में पेड़ से लटकी हुई मिली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमित कुमार शादी के बाद से ही अपनी ससुराल थाना बंडा के गांव बसंतपुर में रह रहा था और अपनी ससुरालियों की सेवा कर रहा था जबकि मृतक अमित थाना खुटार के गांव बेला का रहने वाला था मृतक की पत्नी राखी ने अपनी छोटी बहन छाया के पति सुधाकर छाया के ससुर मुनेंद्र कुमार वा गांव के युवक पर जमीनी रंजिश में हत्या कर देने का आरोप लगाया है खुटार पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के पिता धर्मेंद्र ने खुटार पुलिस को नामजद तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है

By Monika