कादरचौकथाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं उन्होंने पुलिसकर्मियों के सामने पीड़िता और उसके पति से मारपीट कर दी बीच बचाव में आए पुलिसकर्मियों की भी बात नहीं मानी फिर भी लाठी डंडे चलते रहे। पीड़िता ने थाने कादरचौक पहुंचकर लिखित शिकायत की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


आपको बता दे कि थाना कादरचौक क्षेत्र के मामूरगंज गांव के रोड पर कादरचौक निवासी संजय का प्लॉट है संजय की पत्नी आकांक्षा मलिक ने बताया कि हम कस्बा कादरचौक के रहने वाले हैं 7 फरवरी को शाम

करीब 4:00 बजे सूचना मिली कि ग्राम मामूरगंज के रहने वाले दुर्वेश,अमरपाल पुत्रगण राम प्रकाश मेरी जमीन पर निर्माण कर रहे हैं तो आकांक्षा अपने पति संजय के साथ गांव महमूरगंज गए तो वहां उन्होंने दबंग लोगों से निमार्ण कार्य करने से मना किया इसी बात पर दुर्वेश और अमरपाल और दोनों की पत्नियों ने आकांक्षा

और संजय के साथ गली गलौच करने लगे तभी आकांक्षा ने डायल 112 पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया।डायल 112 पुलिस के आते ही दोनों लोग और उनकी पत्नी ने उनके संग मारपीट कर दी ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह