सहसबान- दंहगबा सदर नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के परिवारिजन बड़े भाई जिला पंचायत सदस्य उर्फ कल्लू दादा का पिछले दिनों निधन होने के कारण उनका जिला पंचायत सदस्य का पद खाली हो गया था
जिसपर उनके पुत्र कुलदीप ने आज जिला पंचायत सदस्य का पर्चा जमा किया और निर्विरोध चुनाव जीत गये।

गौरतलव है नगर पंचायत दहगवा निवासी 70 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ कल्लू दादा क्षेत्र में कल्लू दादा के नाम से पहचाने जाते थे उन्हें राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नाम से कम लोग जानते थे। परंतु कल्लू दादा के नाम से उन्हें पूरे इलाके के लोग पहचानते थे। वह क्षेत्र की राजनीति में भी सक्रिय भूमिका अदा करते थे कई बार वह जिला पंचायत सदस्य के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह

चुके थे। वह मालपुर ततैरा जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य थे तथा क्षेत्र का विकास करने में हमेशा अपनी अहम भूमिका अदा करते थे उनसे मिलने वालों की एक लंबी भीड़ दिनभर उनकी गल्ला आढत पर जमा रहती थी तथा दिनभर राजनीतिक गलियों की चर्चा होती रहती थी क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों ने उनके न होने पर साहनभूती प्रदान की है।
परिवार का राजनीति से है पुराना रिश्ता

बात अगर राजनीति की जाये तों इस परिवार से राजनीति का बहुत पुराना रिश्ता चला आ रहा है
छोटा भाई सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता है तों एक भतीजा जिला उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता और दूसरा भतीजा मयंक गुप्ता पूर्व प्रधान है
अब कल्लूदादा के पुत्र कुलदीप कुमार उर्फ़ टिंकू अब जिला पंचायत सदस्य बने है वही पुत्रबधु बीना कुमारी क्षेत्र पंचायत सदस्य है।
रिपोर्टर हरवेश यादव






