बदायूं।शहर की प्रमुख सड़के नालों की हालत बहुत खस्ता है। बड़े-बड़े गड्ढों व उखड़ी पड़ी सड़कों से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका प्रशासन इस ओर से आंख मूंदे बैठा है।

शहर के मोहल्ला शहवाजपुर में नालों का खस्ता हालत है नगर पालिका नालों की सफाई में फेल होता नजर आ रहा है नालों की सफाई के लिए सांडों का उपयोग किया जा रहा है बंद नालों में सांड घुस जाते उसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता जेसीबी से उसे निकलते है उसके बाद उसकी सफाई हो जाती है। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने इस बात पर ऐतराज जताया है नगर पालिका इस तरीके से नालों की सफाई करवा रहा है वहीं सड़कों का भी खस्ता हाल है पालिका प्रशासन सफाई करने में फेल होता नजर आ रहा है।

शहर के घंटाघर से रेलवे स्टेशन रोड़ मुख्य मार्ग है उसकी हालत बहुत खराब जिससे राहगीरों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है थोड़ी बरसात के बाद मुख्य मार्ग के नाले नालियां तालाब बन जाती है। वहीं शहर के शिवपुरम से इस्लामियां कॉलेज मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग की हालत बहुत ज्यादा खराब है शहरवासियों का निकलना दूभर हो गया है।
रिपोर्टर भगवान दास






