भिवाड़ी। भिवाड़ी के समीप टपूकड़ा के राजकीय उ0 मा0 वि0 टपूकड़ा के बने नाले में गिरे एक बिंजार को बड़ी मुश्किलों से निकाला। टपूकडा़ कस्बे वासियों का कहना है कि यह नाला चार से पाच फुट गहरा है। इसमें अगर कोई बच्चा गिर सकता है व कोई व्यक्ति गिर सकता है तो मौत भी हो सकती है। शनिवार को एक

बिंजार नाले में गिर गया। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लिलू तंवर ने बताया कि इस नाले की पानी निकासी कि जाये व इसको ऊपर से ढका जाये करोड़ों कि स्कूल सम्पति का हो रहा है नुकसान। बिजार को बड़ी मुश्किलों केे साथ निकाला गया। निकालने में सहायता की सुभाष तवर, हंसराज बाल्मीकि, उन्नस मेव, करतार सिंह आदि ने।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






