बदायूं । कल दिनांक 9 फरवरी 2025 को शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ हास्य व्यंग्य के कवि शमशेर बहादुर आंचल के 78 वे जन्म दिवस पर उत्तर प्रदेश साहित्य सेवा समिति बदायूं के तत्वाधान में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन अधिवक्ता अनिरुद्ध राय सक्सेना के संयोजन में किया गया है ।जिसमें जिले के आसपास के कविजन ब शायर एकत्र होकर आँचल जन्मोत्सव में

सहभागी बन काव्यपाठ करेंगे कवि सम्मेलन का आयोजन स्वर्णकार धर्मशाला भारत मिलाप गली आर्य समाज बदायूं में दोपहर 12:00 से प्रारंभ होगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता जी पूर्व राज्य मंत्री होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि शमशेर बहादुर आंचल करेंगे यह जानकारी उत्तर प्रदेश साहित्य सेवा समिति बदायूं के सचिव अमित वर्मा अंबर ने दी।

रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा