भिवाड़ी। भिवाड़ी के समाजसेवी डॉ ग्यासी राम गुप्ता पिछले 38 सालों से गौ माता पशु पक्षी जीव जंतु तथा जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा में लगे हुए हैं 2009 से आपने अपने आप को समाज के सेवा कार्य में समर्पित किया हुआ है इनकी इन सेवाओं को देखते हुए भारतवर्ष

के लगभग 22 राज्यों से 153 सम्मान पत्रों से नवाजा जा चुका है आज भी उनको सुभाष चंद्र बोस नेशनल सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है भिवाड़ी को इन पर गर्व है तथा परमात्मा से प्रार्थना करते हैं यह सदैव स्वस्थ रहें और सेवा कार्यों में दिन दुगना रात चौगुनी करते रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






