संभल। UP के Sambhal में जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्भल में संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के द्वारा एडवोकेसी मीटिंग का आयोजन किया गया है।एडवोकेसी मीटिंग का उद्घाटन जिलाधिकारी डा० राजेन्द्र

पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई कृष्ण के द्वारा किया गया है,एडवोकेसी मीटिंग में विनीता पाडे, सीपीएम दिशा क्लस्टर मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद के द्वारा सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र की कार्य प्रणाली, एट रिस्क

क्लाइंट की जानकारी एचआईवी एवं एसटीआई के सम्बन्ध में जानकारी तथा दिशा क्लस्टर की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है के द्वारा

एडवोकेसी मीटिंग में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है, इस मौके पर वन्दना मिश्रा उपजिलाधिकारी सम्भल, डा० तरूण पाठक मुख्य

चिकित्सा अधिकारी, जनपद सम्भल, डा० राजेन्द्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० पंकज विश्नोई अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सम्भल, डा०संतोष कुमार

जिला क्षय रोग अधिकारी, डा० हरवेन्द्र चिकित्सा अधीक्षक, डा० मनीष अरोडा, डा० अजफर कमाल वरिष्ठ परामर्शदाता, डा० चमन प्रकाश वरिष्ठ परामर्शदाता, डा०

विश्वनाथ प्रताप सिंह, डा० जया कौशल, हास्पिटल प्रबन्धक, डा० आँचल मल्होत्रा, डा० अमित भारती, श्रीमति विनीता पाडे, सीपीएम दिशा क्लस्टर, के०के०

हटवाल, फार्मासिस्ट मुकेश कुमार, फार्मासिस्ट पारूल गुप्ता,देवेश दीक्षित नाजिम हुसैन, मनीष भटनागर, कु०तब्बसुम, जीनन, कंचन,अन्नू, श्री वैभव गुप्ता,अर्पित कुमार, अवधेश कुमार, समीर हुसैन आदि स्टाफ मौजूद रहें।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






