बदायूं।मुख्यमंत्री के फरमान के बावजूद जिम्मेदार सोए हुए हैं। सड़कों को गड्ढामुक्त करने की समय सीमा बीतने के बाद भी शहर नगर पालिका की सड़कों की हालत दिनो दिन खराब होती चली जा रही है शहर की आधी सड़कों को नगर पालिका भी तक दुरुस्त नहीं करा सकी हैं। शहर की कई मुख्य सड़कों पर अभी भी गड्ढे बने हुए हैं। पालिका प्रशासन की बेपरवाही का आलम यह है कि

मेन चौराहे की सड़क पर होल हो जाने के बाद भी उसे बंद नहीं किया बल्कि उसे टोपी पहना दी जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं जिम्मेदार चैन नींद सो रहे है।
नगर पालिका परिषद में मोहल्ला शहवाजपुर चौराहे की सड़क पर मेन होल हो गया उसे बंद करने के बजाए टोपी पहना दी है। जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पालिका प्रशासन बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। शहरी लोग मेन होल का दर्द झेल रहे है जिम्मेदार चैन की नींद सो रहे है।
रिपोर्टर भगवान दास






