सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज :: निचलौल थाना क्षेत्र में एक छात्र को साइकिल चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटने वाले दरोगा को एसपी सोमेंद्र मीना ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह को जांच का आदेश दिया है। मामले की जांच में यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। घटना निचलौल थाना क्षेत्र के सिरौली गांव की है, जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र निचलौल के एक निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करता है।

पीड़ित छात्र के अनुसार, बीती रात करीब दो बजे दरोगा रितेश गौड़ एक सिपाही के साथ उसके घर पहुंचा। उस समय छात्र सो रहा था। दरोगा ने उसे साइकिल चोरी के आरोप में उठाया और थाने ले जाकर लॉकअप में बंद कर दिया। आरोप है कि दरोगा और सिपाही ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसके पैर के जांघ पर गहरे लाल निशान पड़ गए। छात्र ने बताया कि जिस लड़की की साइकिल चोरी होने का आरोप लगाया गया था, उसने छात्र को पहचानने से इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर छात्र ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। शिकायत मिलने के बाद एसपी ने तत्परता दिखाते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ निचलौल को सौंप दी।

एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि निचलौल थाना के एक एसआई को लाइन हाजिर किया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद निचलौल थाना में हड़कंप मच गया है।