बदायूं। आज 6 फरवरी को कैंडल मार्च निकाला गया महाराणा प्रताप चौराहे से शहीद स्थल तक,दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दलित लड़की के साथ बलात्कार करके उसके साथ आंखें फोड़ दी और शरीर पर बहुत ढेर सारे चोटे और बहुत ही गलत तरीके से जान ली गई प्रदेश में इस प्रकार की दलित लड़कियों के साथ दरिंदगी द्वारा घटनाओं पर प्रतिबंध

लगाने का दरिंदों को तुरंत कठोर कार्यवाही व फांसी दी जानी चाहिए प्रदेश में देश की महिलाओं के साथ आए दिनों ऐसी घटनाओं को प्रदेश सरकार द्वारा लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है मौजूद रही सम्मानित
बबीता कश्यप विनीत कश्यप माला शर्मा आरती ठाकुर अरुण यादव जया सिंह सुनीता यादव सब्बू खान फूल बानो कमलेश यादव गीता जाटव प्रेमवती शाक्य राम बेटी खटीक रमोला निलेश जाटव मीणा बृजेश रानी ठाकुर विनीत कश्यप।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह