कुंवर गांव । बुधवार शाम थाना सिविल लाइन क्षेत्र की नवादा चौकी की दीवार से सटे अज्ञात युवक नशे की हालत में घंटों पड़ा रहा उधर से राहगीर गुजरते रहे किसी ने उसे उठाना तक उचित नहीं समझा जबकि चौकी के पास बने पिंक बूथ पर भी होमगार्ड व ट्रेफिक सिपाहीयों की ड्यूटी रहती है ।


युवक चौकी पास पड़े होने पर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कि इंसान की इंसानियत बिल्कुल मर चुकी है। घंटों पड़े रहने के बाद उधर से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसका इलाज चल रहा है ।

रिपोर्टर तेजेन्द्र कुमार