कुंवर गांव ।ब्लॉक सालारपुर क्षेत्र के गांव असिर्स में बुधवार को गांव में कराई गई सीसी रोड का उद्धघाटन करने पहुंचे सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया जहां विधायक महेशचंद्र गुप्ता ने गांव में कराए गए विकास कार्य को

धन्यवाद किया इसके बाद सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश में विकास कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि मैंने अपनी विधानसभा

को मां माना है जिसमें विकास कार्य करना हमारा दायित्व है सरकार द्वारा हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास द्वारा पक्की छत व शौचालय दिए जा रहे हैं वहीं किसानों को सम्मान निधि जैसी तमाम योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है प्रदेश में खुशहाली का माहौल है इस

मौके पर ब्लॉक प्रमुख पति अनेक पाल सिंह , ठेकेदार जितेन्द्र सिंह ,अमर सिंह, यादव, काले, पिंकू यादव, द्रुगपाल यादव, कालीचरण, कल्लू, योगेन्द्र यादव, निर्दोष, दफेदार, साहिब सिंह, प्रवेंद्र यादव, नेकपाल,आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर तेजेन्द्र कुमार