बदायूं।सत्य क्लीनिक स्थित जिला महिला अस्पताल के सामने मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सत्य ग्रुप के संस्थापक सतेंद्र सर्राफ निवासी वजीरगंज ने फीता काटकर शुभारंभ

किया। उन्होंने ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के द्वारा सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है और हर तीन महीने बाद एक फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर में 865 मरीजों की निःशुल्क जांच व दवाओं का वितरण किया गया।


डॉ प्रियंका गुप्ता स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ ने सौ महिलाओं की निःशुल्क दवाइयां जांच और 45 मरीजों का ब्लड ग्रुप किया।


डॉ मनदीप वार्ष्णेय जनरल फिजिशियन एवं एनोरेक्टल सर्जन,प्रोफेसर गंगाशील मेडिकल कॉलेज बरेली के द्वारा 150 मरीजों की दवाएं व 100 शुगर की जांच निःशुल्क और 25 मरीजों का बवासीर भगंदर फिशर का ऑपरेशन क्षार सूत्र विधि द्वारा निःशुल्क किया गया।
डॉ संदीप वार्ष्णेय नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ

जिला महिला अस्पताल बदायूं के द्वारा 180 बच्चों के उपचार के साथ ही 35 बच्चों के फेफड़ों की कंप्यूटराइज्ड जांच निःशुल्क कराई गई। चिकित्सा शिविर में आने वाले अतिथियों को सम्मानित किया। और खून की अन्य जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई 25 मरीजों की सर्जरी के लिए निःशुल्क पंजीकरण कराया। स्वास्थ्य शिविर में समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर भगवान दास