सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज :: भारत नेपाल संबंधों को और मजबूत करने एवं आपसी भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय मीडिया द्वारा भारत नेपाल मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच (द्वितीय वर्ष) का भव्य आयोजन आगामी 9 फरवरी दिन रविवार को नौतनवा के डॉ.राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज नौतनवा में किया जाएगा। जिसको लेकर भारतीय मीडिया द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है वहीं आज भारत नेपाल मीडिया टीम एवं प्रायोजकों द्वारा संयुक्त रूप से महराजगंज जनपद के नौतनवा स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें इस मैत्रीपूर्ण मैच के उद्देश्य के साथ दोनों टीमों की जर्सी एवं ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
भारतीय मीडिया टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने कहा कि भारत और नेपाल का संबंध सदियों पुराना है। दोनों देशों के बीच आयोजित हो रहे इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के माध्यम से संबंधों को और बेहतर बनाने एवं आपसी भाईचारा बढ़ाकर एक दूसरे की मदद से बॉर्डर क्षेत्र में पैदा होने वाली समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी। इस तरह के आयोजन से एक दूसरे को जानने का मौका भी मिलेगा और एक दूसरे से मिल बैठकर अपनी समस्याओं को जानने का भी अवसर मिलेगा। जिसे मीडिया के माध्यम से हर संभव दूर करने का प्रयास किया जाएगा। सभी से अपील है कि मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में सभी अपनी सहभागिता प्रदान करें।
नेपाली मीडिया टीम के कप्तान कमल रायमांझी ने कहा कि भारत और नेपाल की मीडिया के संबंधों को मजबूत करने का प्रयास विगत वर्षों से किया जा रहा है। मैत्रीपूर्ण क्रिकेट के माध्यम से इसकी शुरुआत की गई थी। जो आगे निरंतर जारी रहने वाला है इसके साथ ही इन संबंधों को और मजबूत एवं प्रगाढ़ करने के लिए इस तरह के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना आवश्यक है। इसी दिशा में वह लोग मिलकर एक बेहतर काम करेंगे और दोनों देशों के संबंधों के साथ मीडिया के संबंधों को और मजबूत करने का पूरा प्रयास करेंगे।
भारतीय मीडिया टीम का बहुत-बहुत आभार है कि उन्होंने नेपाली मीडिया टीम को दूसरी बार आमंत्रण दिया है। इस खेल के माध्यम से एक तरफ जहां दोनों देशों की मीडिया टीमों के संबंधों में और बेहतरीन आएगी साथ ही दोनों देश की मीडिया के साथी मिलकर सीमा क्षेत्र में होने वाले आम जनमानस की समस्याओं को दूर करने पर भी मददगार साबित होगा।
इस मौके पर कार्यक्रम के प्रायोजक विकास दुबे, निखिल जायसवाल, अमित साहनी, अनूप जायसवाल, नेपाली मीडिया की तरफ से लुंबिनी प्रेस क्लब रूपंदेही के उपाध्यक्ष दीपेंद्र बडुआल, संगठन के महासचिव एवं नेपाल टीम के कप्तान प्रकाश न्योपाने, दीपक घिमिरे, कोषाध्यक्ष विष्णु प्रसाद भट्टाराई, भारतीय मीडिया टीम की तरफ से दिलीप त्रिपाठी गुड्डू जायसवाल, विजय चौरसिया,आलोक जोशी सुदेश त्रिपाठी अजय जायसवाल अंगद शर्मा रोहित कनौजिया सहित भारी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद रहे.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट