बरेली एसएसपी अनुराग आर्या ने जनपद बरेली में एक नई पहल शुरू की है जिसमे जनपद के पुलिस कर्मियों को हर माह सर्वश्रेष्ठ कर्मी का प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा जनपदीय पुलिस का मनोबल बढ़ाने हेतु एसएसपी बरेली अनुराग आर्या द्वारा थानों/ईकाईयों पर नियुक्त उपनिरीक्षक, आरक्षी (बीट), आरक्षी (कार्यालय) व महिला आरक्षी को उनके द्वारा किये गये
सराहनीय व अच्छे कार्यों के लिए प्रत्येक माह सर्वश्रेण्ठ कर्मी का प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
जिसके क्रम में दिसम्बर 2024 में किये गये कार्यों को लेकर थानों/ईकाईयों में नियुक्त 80 पुलिस कर्मियों को सर्वश्रेष्ठ कर्मी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है वही इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाना क्षेत्र से एक ग्राम पहरी को क्षेत्र में रहकर समय-समय पर थाना क्षेत्रों के विभिन्न विवादों व अन्य कानून व शांति व्यवस्था सूचनाएं उपलब्ध कराने एवं अवांछनीय/शरारती तत्वों आदि के सम्बन्ध में सूचना देते हुए पुलिस की कार्ययोजना में सहयोग करने पर 23 ग्राम प्रहरियों को पुलिस कार्यालय में बुलाकर उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया व अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।