भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने मालवीय आवास गृह पर एक दिवसीय धरना दिया जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा तहसील बिल्सी ग्राम पिंण्डौल के अधिकांश किसान चकबंदी नहीं कराना चाहते हैं। अराजकता व मनमानी चर्म पर चल
रही है व चकबंदी प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से बंद की जाएं । नगर मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया है कि चकबंदी प्रक्रिया को बंद किया जाएगा बंद किया जाएगा प्रवर्धन शर्मा नगर मजिस्ट्रेट को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । सुरेश चंद्र गुप्ता जिला महा सचिव ने कहा चकबंदी रोकने के लिए भाकियू (चढूनी) धरना लगाने से पीछे नहीं हटेगी चकबंदी प्रक्रिया मनमाने ढंग व अराजकता पूर्ण कार्य किया जा रहा है। जिसमें हूई अनियमिताएं के कारण
तत्काल अति आवश्यक है।ग्राम सभा में श्मशान व कब्रिस्तान परती भूमि और चक रोड आदि की समुचित व्यवस्था है। आरिफ रजा जिला उपाध्यक्ष ने कहा तथा प्राकृतिक जल निकास का रास्ता भी दुरुस्त है। लेकिन चकबंदी विभाग के द्वारा ग्राम वासियों से विकास के नाम पर 5% कटौती का भय दर्शाकर उड़ान चक अच्छा चक बनाने के नाम पर अंधाधुन धन वसूली कर रहे हैं।
अधिकारियों ने ग्राम पंचायत पिंण्डौल पर कई चकबंदी लेखपालों को तैनात कर वसूली अभियान चलाकर
ग्रामीण में भाई भाई व खातेदारों में अव्यवस्था उत्पन्न कर रहे हैं जिससे कभी भी कोई गंभीर प्रणाम हो सकते है। किसानों से अवैध वसूली की गोपनीय जांच कराई जाए तथा चकबंदी करने का औचित्य पूर्व में उपलब्ध नक्शा की भी और लोगों से पुष्टि की जा सकती हैं ।
चकबंदी प्रक्रियाएं नहीं रोकी गई तो ग्राम सभा के कृषकों, किसानों का आर्थिक शोषण होगा वह भाईचारा
खत्म हो जाएगा किसानों की जन समस्याओं को लेकर शिकायत के प्रकाशन में आरिफ रजा ने कहा ग्राम सभा में सार्वजनिक व गैर विवादित स्थल पर खुली बैठक कराकर ग्राम सभा के भूमिधरों का मत ज्ञात किया जाना अति आवश्यक है।ग्राम पिंण्डौल में अधिकांश किसानो पर 2 व 4 बीघा भूमि है गरीब किसानों के सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न होगी।
निष्पक्ष व सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम सभा के भूमिधरो किसानों की आम सभा करा कर बहुमत के
आधार पर किसानो की समस्या का समाधान करवाकर किसानो हित किया जाए। इस अवसर पर आरिफ रजा, बब्बू,रहिस अहमद मलिक, कासिम, ओमकार,अजय सैनी,वोवी,छैटे, अब्बास, शराफत, इरशाद खान, प्रवेंद्र सिंह, असलम, साजिद, राजकुमार दिवाकर, शिव देवी,सोनी, प्रेमवती, ओमवती, सरोज कुमारी, नरेश लाल, कृष्णपाल, आसिम उमर,बीयीशु दास, तवारिक अली, जलालुद्दीन, आदि लोग मौजूद रहे।