दहगवां : परमविष्णु धाम साधु मढ़ी के पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद गिरी महाराज को पंचायती निरंजनी अखाड़े से महामंडलेश्वर बनाया गया है प्रयागराज मैं आयोजित महाकुंभ में शुक्रवार को अखाड़े ने पट्टाअभिषेक करके उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी, दहगवां क्षेत्र में अनेक जगह महामंडलेश्वर बनने पर जोर दार सुवागत हुआ ।
मंगलवार को सुबह दस बजे महामंडलेश्वर रामानंद गिरीजी प्रयागराज कुभ से आ रहे थे उन्हें उनके शिष्यों ने दहगवां चौराहे पर उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया पहले उन्होंने रामप्रसाद हॉस्पिटल पर जलपान गहण किया फिर उसके बाद चंद्र पेट्रोल पंप पर उनका फूल माला से स्वागत किया फिर वहां से दहगवां नगर के लिए प्रस्थान किया नगर के परम शिष्य शैलेश
गुप्ता ने माला पहनकर महामंडलेश्वर स्वामी रामानंद गिरी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ऋषि पाल सिंह यादव , शैलेश कुमार गुप्ता, नामित कुमार गुप्ता, डॉक्टर हरीनिवास यादव,पीतम राणा समेत नगर के सभी शिष्य एवं नगर वासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर हरवेश यादव