धर्म रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर बालक हकीकत राय का जन्मदिन भी मनाया गया

इस अवसर पर यज्ञ हवन पूजन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ

विद्यालय की छात्राओं ने बसंत पंचमी से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया

बदायूं।मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं धर्म रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर बालक हकीकत राय का जन्मदिन भी हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।


प्रातः काल सुंदर कांड का पाठ हुआ. तत्पश्चात हवन पूजन एवं पाटी पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यज्ञ के मुख्य यजमान अतुल अलंकार रस्तोगी( सभासद नगर पालिका परिषद बदायूं) पत्नी सहित एवं ओम प्रकाश वैश्य रहे।


यज्ञ हवन के पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने बसंत पंचमी से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया. कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश कुमार शर्मा ने किया।
इस अवसर पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत

प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, कमलेश कुमार, अशोक कुमार, शैलेंद्र सिंह, दीक्षा गोस्वामी, रुचि महेश्वरी, पूजा शर्मा, शैलजा सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, अनुज पटेल, अनोज सक्सेना एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।

रिपोर्टर भगवान दास