बदायूं। भारतीय दिव्यांग सेवा समिति ने सोमवार के लिए दर्जनों की संख्या में सीएमओ ऑफिस पर भ्रष्टाचार और अनियमिताओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर सीएमओ को एक ज्ञापन सौंपा।
दिव्यांग समिति के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव के नेतृत्व में दिव्यांगों ने कहा कि हम पात्र होने के बावजूद भी
सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। जिला स्तर पर कर्मचारियों द्वारा अनियमितताएं भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी वजह से दिव्यांगों में रोष है।
ज्ञापन में समिति के पदाधिकारियों का आरोप है कि दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र में प्रतिशत घटने बढ़ाने में धांधली हो रही है। जो घूंस दे देता उसका प्रतिशत बढ़ा दिया जाता है जो देने में सक्षम नहीं है उसका प्रतिशत घटा दिया जाता है जिसकी वजह से दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है किसी के पुराने प्रमाण पत्र में दिव्यांग का रिनुअल होने पर प्रतिशत घटा दिया जा रहा है। हम दिव्यांगों के साथ स्वास्थ्य
विभाग के जिम्मेदार अन्याय कर रहे है जबकि कल्याण और हितों को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों के द्वारा अनेक घोषणाएं की गई है, लेकिन धरातल पर इनका लाभ दिव्यांगों को नहीं मिल पा रहा है। विभागों में सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर लूटखसोट और भ्रष्टाचार के नाम पर दिव्यांगों का शोषण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हम सभी यहां भ्रष्ट व्यवस्था से व्यथित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भविष्य में हमारे साथ न्याय नहीं हुआ तो हम एक विशाल दिव्यांग
आंदोलन करेंगे। इस मौक पर सदाकत खान,सुधीर,विनोद कुमार, श्यामवीर, नबी आलम, राम रतन आदि उपस्थित रहे।
प्रभारी सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया की दिव्यांग बोर्ड में तैनात डॉक्टर के पैनल से बात करेंगे जिसमें रुपए लेने का आरोप लग रहा है उसकी हम पैनल के तीनों डॉक्टरों से बात करेंगे। दिव्यांग प्रमाण पत्र नियमानुसार बनाया जाएगा कोई भ्रष्टाचार नहीं किया जाएगा अगर कोई करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर भगवान दास