आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतो के निस्तारण में प्रदेश स्तरीय रैंकिंग मे जनपद बरेली को मिला 14वां स्थान
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय के अंदर करते हुए रैंकिंग मे निरंतर प्रगति बनाये रखने हेतु प्रत्येक अधिकारी को किया है निर्देशित
बरेली 3 फ़रवरी।आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतो के निस्तारण की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग मे जनपद बरेली माह जनवरी में 14 रैंक प्राप्त हुयी |
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के अथक प्रयासों से जनपद की रैंकिंग में उछाल आया है। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश है कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय के अंदर किया जाये।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस शिकायत निस्तारण और जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हुए हैं साथ ही जिन गाँवो या स्थानों से अधिक शिकायते प्राप्त हो रही है संबंधित अधिकारियो को गांव-गांव जाकर मौके पर ही शिकायतों के निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित कर रखा है।
उक्त के साथ एक ही शिकायत के बार-बार अपलोड होने को लेकर भी विस्तार से निर्देश दिए गये है और निर्देशित किया गया है कि कि कोई भी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण दफ्तर में बैठ कर ना करें, बल्कि मौके पर जाकर ही शिकायत का निस्तारण किया जाना चाहिए