पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री जी ने गुलड़िया स्थित कैम्प कार्यालय पर जनता दर्शन कर जनसमस्याओं की शिकायत का किया निस्तारण
बरेली, 02 फरवरी। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज बरेली जनपद के आँवला एवं गुलड़िया स्थित कैम्प कार्यालय पर जनता दर्शन कर जनसमस्याओं की शिकायत का निस्तारण किया।
मंत्री ने कहा कि जीवन के मूल्यों में संस्कारों का बड़ा महत्व है। ऐसा ही एक संस्कार है सेवा का भाव। नि: स्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद करना, सेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है।
उक्त के उपरांत मंत्री धर्मपाल ने उपजिलाधिकारी एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।