युवक की हत्या का खुलासा एक गिरफ्तार

बरेली एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद कर लिया। फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा बिलसंडी निवासी अनेक पाल उर्फ पप्पू पुत्र राम सिंह को पुलिस ने फरीदपुर थाने के गांव नवादा बिलसंडी निवासी बबलू उर्फ मल्हारे की हत्या के आरोप में पितांबरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया उससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने बबलू उर्फ मल्हारे की हत्या में प्रयुक्त डंडे को घटनास्थल से कुछ की दूरी पर स्थित नहर की पुलिया के नीचे से बरामद किया,

पुलिस के अनुसार मृतक के तहरे भाई ऋषिपाल ने पिछले साल 8 नवंबर को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अनेक पाल ने अपने सगे भाई ओमेंद्र, ओमवीर, हरि सिंह और अहीर गोटिया निवासी गजेंद्र के साथ मिलकर 7 नवंबर को बबलू उर्फ मल्हारे द्वारा बेची गई चार बीघा और 7 बीसे जमीन के पैसे बार-बार मांगने पर हुए विवाद के बाद बबलू की डंडों से पिटाई कर उसके ऊपर बार-बार कार चलाकर उसकी हत्या करने और इसे दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी तब पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आज अनेक पाल उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।