बदायूं। डीएम निधि श्रीवास्तव ने आदेश दिए हैं कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 02 फरवरी रविवार को प्रातः 08ः30 बजे से लगभग 500 जोड़ों के सामूहिक विवाह हेतु एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन एचपी इंस्टीट्यूट के ग्राउण्ड दातागंज रोड में किया जाएगा।उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में विधानसभा क्षेत्र बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, बिसौली एवं सहसवान के विकाखण्ड सालारपुर, वजीरगंज, बिसौली, आसफपुर, इस्लामनगर, दहगवां, सहसवान, अम्बियापुर, कादरचौक, उझानी, एवं जगत तथा नगर निकाय बदायूँ, बिल्सी, रुदायन, इस्लामनगर, बिसौली, वजीरगंज, सैदपुर, फैजगंज बेहटा, मुडिया धुरेकी, उझानी, कछला, कुँवरगांव, ककराला, सखानू, गुलड़िया, सहसवान एवं दहगवां के जोड़ों का विवाह कराया जाएगा।
रिपोर्टर भगवान दास






