सहायतार्थ सेवा समिति मानब हित के कार्य कोरोना काल से करती आई है और भबिष्य में हर पल बदायूँ की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी ओर मुसीबत की घड़ी में सदैव साथ रहेगी।
आज समस्त टीम के द्वारा बाताबरण को शुद्ध करने के लिए आज हवन किया गया और वृक्षारोपण जिसमें मुख्यता पीपल और बरगद , नीम के पौधे लगाए गए जिससे वातावरण को दूषित प्रभाबो से बचाया जा सके।।और इन चारों बृक्षों के पालन की ज़िम्मेदारी भी दी गई।।और इस संकल्प के साथ कि जब तक ये बृक्ष प्रौढ़ नही हो जाते इनका ध्यान रखा जाएगा इस संकल्प के साथ समाजसेवी दीपक वैश्य , डॉ अशोक शर्मा , शोभित , अंकुर , अमित सक्सेना,धर्मेंद्र गौर , सोनू शर्मा,और अन्य कार्यकर्ताओ के साथ मोहित सक्सेना (अध्यक्ष) जी रहे।।
बृक्ष हमे लगाना है , पर्यावरण शुद्ध बनाना है।।