बिल्सी। भाकियू चढूनी ने बिल्सी तहसील प्रांगण में मासिक पंचायत कर चकबन्दी के विरोध में उपजिलाधिकारी का घेराव कर चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने बिल्सी तहसील परिसर में मासिक पंचायत की सैकड़ों की संख्या में

कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में ग्राम पिण्डोल में हो रही चकबन्दी का कड़ा विरोध किया साथ ही चकबन्दी लेखपाल पर धन उगाही का भी आरोप लगाया। ज़िला प्रमुख महा सचिव आसिम उमर नें संबोधित करते हुए कहा जब ग्रामवासी किसान ही चकबन्दी नहीं चाहते सामूहिक रूप से इसका विरोध कर रहे हैं तो प्रशासन को चकबन्दी पर रोक लगा देनी चाहिए।

बिल्सी तहसील अध्यक्ष इरशाद खान ने कहा चकबन्दी लेखपाल द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। खुलकर अवैध वसूली की जा रही है। इसको तत्काल रोका जाए। अगर रोक नहीं लगाई गई तो भाकियू चढूनी इसका कड़ा विरोध करेगी।
ज़िला उपाध्यक्ष आरिफ़ रज़ा ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा चकबन्दी से किसानों को लाभ नहीं मिलेगा। प्रशासन को आवारा गौवंश से छुटकारा दिलाना चाहिए जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।

पंचायत को जिला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद मलिक व जिला संगठन मंत्री बब्बू खान ने संबोधित करते हुए कहा यदि हमारी माँगों को प्रशासन ने अनदेखा किया तो भाकियू चढूनी प्रशासन के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना लगाने को मजबूर होगी।
इस मौके पर भाकियू चढूनी के जिला सचिव ठाकुर प्रवेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रेमपाल, ओमवीर, हरिसिंह, बच्चू, वीरेंद्र, महेंद्र शर्मा, राजू तिवारी, वाहिद खां, मुकेश शर्मा, विकास गुप्ता, सत्यप्रकाश, बनवारी लाल, सुबोध, संतोष, चन्द्रपाल, सूरजपाल, दुष्यंत सिंह, रोहन सहित सेकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








