सम्भल। हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में देश भर मे गणतंत्र दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया है,गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्भल के नगरीय क्षेत्र व देहात क्षेत्र के स्कूलों के अलावा ग्राम क्षेत्र के सचिवालयो

में भी तिरंगा फहराया गया है, दरअसल हम आपको बताते चले यूपी के जनपद सम्भल के विकास खण्ड पंवासा के ग्राम शेरपुर में ग्राम प्रधान किरन जहां व ग्राम प्रधान पति मोहम्मद अली,प्रधान पुत्र मोहम्मद दानिश

सहित दर्जनों लोगों की मौजूदगी में सचिवालय में तिरंगा फहराया गया है और राष्ट्रीयगान के बाद मिठाई वितरण की गई है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट