भारत माता की शोभायात्रा से वातावरण बना देश भक्ति मय

बदायूं। श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में गणतंत्र दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया ध्वजारोहण विद्यालय के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया भैया बहनों ने देशभक्ति के नारे लगाकर माहौल राष्ट्र भक्ति युक्त बना दिया ।


तत्पश्चात भारत माता शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों पर निकलती हुई विद्यालय पर आकर के पूर्ण हुई, शोभा यात्रा में अहिल्याबाई होलकर, चलो कुंभ चलें ,अनेकता में एकता ,भारत माता, क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की झांकियां ने नगर वासियों का मन मोह लिया।


नगर वासियों ने भारत माता शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया भारत माता की जय जयकारों से वातावरण देशभक्ति मय पूर्ण हुआ ।
संचलन का कुशल नेतृत्व विद्यालय प्रधानाचार्य श्री कालिका प्रसाद गंगवार ने किया विद्यालय व्यवस्थापक ओम प्रकाश वैश्य ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर राजकुमार सेंगर ,राजेश कुमार शर्मा, कमलेश कुमार गोला, अनुज पटेल, राजीव गंगवार, हिमांशु उपाध्याय, अनोज सक्सेना, विकास चतुर्वेदी, रामाशंकर शर्मा, रुचि माहेश्वरी, दीक्षा गोस्वामी, शैलजा सिंह, प्रीति सिंह पुंडीर ,कुसुम, शैलेंद्र सिंह, साधना मिश्रा, तरन वैश्य, विद्यालय प्रबंध समिति के राजेंद्र सिंह, कुलदीप वैश्य, एवं मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।