बदायूँ: 25 जनवरी। 15वंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डायट परिसर के आवास विकास

की ओर के गेट से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसको एडीएम एफआर वैभव शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर

रवाना किया। जो कि संतोख सिंह तिराहे से होते हुए डीएम चौराहे से होते हुए डायट परिसर पर जाकर

समाप्त हुई। इस दौरान उत्साही छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न बैनर, नारों व स्लोगन आदि के माध्यम से

आमजन को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर अधिकारी, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह