बदायूं।विश्व मतदाता दिवस शनिवार को डायड स्थिति आडिटोरियम में मनाया गया। जहां प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के क्षय रोग विभाग की तरफ से प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी में क्षय रोग के 100 दिवसीय सघन टीबी रोग खोज अभियान हेतु जनमानस में जागरूक करने के लिए बैनर एवं पोस्टर लगाए गए।


विश्व मतदाता दिवस पर डीएम के द्वारा मतदान की शपथ के साथ साथ भारत से टीबी रोग को मुक्त करने के लिए भी शपथ दिलाई गयी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनेश कुमार द्वारा क्षय रोग के लक्षण, टीबी के संभावित मरीजों की जांच, उपचार, व बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया । उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का सपना है 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना है इसी के परिपेक्ष में उत्तर प्रदेश की ऐसी जनसंख्या को छाँटना है जिसमें टीबी की बीमारी फैलने की उम्मीद ज्यादा होती है इसमें 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति, पिछले 5 वर्ष के पुराने टीबी के मरीज, पिछले 3 वर्ष के टीबी के मरीजों के संपर्क में रहने वाले सभी व्यक्ति, खांसी, बुखार, कम वजन जिनका बीएमआई 18 से कम हो, सीने में दर्द, थकान, गले एवं बगल में गांठों

बलगम में खून आने, बच्चों में विकास ना होने, शुगर वाले लोगों, एवं किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों की आशा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करके उनके बलगम की जांच एवं एक्स रे कराएगी सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की टीबी की जांच कराना है जिससे टीबी की बीमारी से ग्रस्त कोई भी व्यक्ति छूट ना जाये। अधिकतर देखा जाता है की जिस घर में टीबी का मरीज होता है उसके संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को भी टीबी हो जाती है इसके बचाव हेतु एक नयी दवा रिफाम्पटीन एवं आइसोनियाजिड की शुरुआत भी भारत सरकार द्वारा की गयी है जो टीबी की बीमारी से ग्रस्त लोगों के साथ रहने वाले व्यक्तियों को हफ्ते में 3 दिन तीन महीने तक 12 खुराक खानी चाहिए जिस से संपर्क में रहने

वाले व्यक्ति को टीबी की बीमारी नहीं होती है।विश्व मतदाता दिवस में कई स्कूल के छात्र छात्राएं, एनसीसी के केडेट्स, स्काउट गाइड के विधार्थी उपस्थित रहे।
विश्व मतदाता दिवस पर डायट ऑडिटोरियम में सीडीओ केशव कुमार,एडीएम एफआर डॉ वैभव शर्मा, एडीएम ई अरुण कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा, सभी तहसीलों के एसडीएम, आदि उपस्थित रहे। सघन टीबी रोगी खोज अभियान में संदीप राजपूत विशेष भूमिका निभा रहे है।