कुंवर गांव संवाददाता तेजेंदर सागर

कुंवरगांव । ब्लाक सलारपुर में शासन के निर्देशानुसार शनिवार रविवार को ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में साफ सफाई कार्य के लिए निर्देशित किया गया है।मगर 4 सफाई कर्मचारी नदारद मिले।इस संबंध में जिला पंचायत अधिकारी द्वारा शनिवार को ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया।तो विवेक सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत लाही फरीदपुर, कैलाश सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत कुआ डांडा कासिमपुर, लता सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत हुसैनपुर करौतिया,महेश सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत पडोलिया में 4 कर्मचारी ग्राम पंचायत में अनुपस्थित पाए गए तथा ग्राम पंचायत में सफाई न होने के कारण भीषण गंदगी पाई गई हैं। यह स्थिति आपत्तिजनक देखते हुए सफाई कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की कार्य मे शिथिलता का परिचायक है जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण में अपने पद का दायित्व निर्भर न करने तथा ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी उपस्थित न होने के संबंध में गहरा रोष व्यक्त करते हुए। कहा कि संबंधित सफाई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया।साथ ही तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया हैं।नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया गया जाता है कि आप 3 दिनों के अंदर स्पष्ट करें किन कारणों से आप ग्राम पंचायतों में जाने से असमर्थ रहे जिला पंचायत अधिकारी के निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं हुए तथा आप द्वारा अपने पद के दांतो का निर्वहन नहीं किया गया आपका स्पष्टीकरण निर्धारित अवधि में प्राप्त हो जाना चाहिए अन्यथा यह समझा जायेगा कि आप को इस संबंध में कुछ नहीं कहना है और तदनुसार आपके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसके लिए आप स्वयं उत्तरदाई होंगे।